Tuesday, September 10, 2024
No menu items!
spot_img
HomeखेलHaryana News: सौ मीटर बुजुर्गों की दौड़ में रामकिशन शर्मा रहे विजेता

Haryana News: सौ मीटर बुजुर्गों की दौड़ में रामकिशन शर्मा रहे विजेता

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा

तोशाम – बाबा बीरबल नाथ (Baba Birbal Nath) की याद में महंत पूर्णनाथ नाथ व छोटू नाथ के पावन सानिध्य में बुशान के खेल स्टेडियम में एथलेटिक्स व विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी नेता अनिल शर्मा (BJP leader Anil Sharma) व अति विशिष्ट अतिथि जयसिंह शर्मा ने मुख्य रूप से शिरकत की। मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि व‌ अति विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अनिल शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को ईनाम वितरित करने के पश्चात युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग‌ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहतर गतिविधि है। यह खेल ही है जो‌ एक मजबूत व्यक्तित्व का विकास करते हैं। हर व्यक्ति को अपनी रूचि अनुसार कोई भी खेल हो खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में जीत ही नहीं बल्कि हार का स्वाद चखना भी जरूरी होता है। हार के बाद जीत की जो लालसा बनती है कामयाबी मिलने का उसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि हारे हुए खिलाड़ियों को निराशा या हताश होने की जरूरत नहीं है। वही उन्होंने सभी युवाओं को लोकतंत्र के पर्व में भाग लेने की बात कही।

इन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

प्रतियोगिता में अंडर 10,12,14 व 18 वर्ष आयु के लड़के व लड़कियों की 100 मीटर  रेस में रशमी, खुशी वर्मा, मीनाक्षी, सीमा, अनमोल व हिमान्स प्रथम रही। लड़कों की 100 मीटर रेस में अविनाश प्रथम, नितिन द्वितीय तथा गोपाल तृतीय तथा लड़कियों में सोनिका प्रथम स्थान पर रही। वहीं बुजुर्गों की 100 मीटर दौड़ में रामकिशन शर्मा प्रथम, जकत सिंह द्वितीय व सादीराम तृतीय स्थान पर रहा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

एक दिवसीय कुश्ती दंगल का हुआ समापन

बाबा बीरबल नाथ की याद में हर वर्ष फाल्गुन नवमी को कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। कुश्ती दंगल मे खिलाड़ियों ने पूरा दम-खम लगाया। सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने दांव पेंच दिखाएं। इस‌ अवसर पर सरपंच मेहर चंद,पूर्व सरपंच बीर सिंह, जयसिंह शर्मा,राजेन्द्र शर्मा, सुरेश लाठर, सुनील शर्मा, जयसिंह कोच, प्रधान नरेश शर्मा, विक्रम सिंह, दुलीचंद, पप्पू चौहान, सत्यवान शर्मा, महताब, चतर सिंह, राजेश स्वामी, प्रधान प्रदीप कुमार, उप प्रधान संदीप, वजीर सिंह, शमसेर, डीपी राजेश, कोच सतीश, प्रधान मनीष कुमार, एडवोकेट विक्रम, सुनील चौहान, मा. मंजीत, आजाद, सोनू गोदारा, बाबा भैरू युवा क्लब एवं लाइब्रेरी समिति के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »