खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देना सरकार की है प्राथमिकता: खेल मंत्री
नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन व कामनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। आगामी ओलंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीते, इसके लिए प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेल के मैदानों से लेकर उनकी खुराक का पूरा ख्याल रखी रही है। हरियाणा की खेल नीति देश में सबसे अच्छी है। इसी का नतीजा है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदकों की झड़ी लगा रहे है। सरकार का उद्देश्य है कि खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए बेहतर माहौल दिया जाए। इसके लिए खेल विभाग द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है।
खेल मंत्री गौरव गौतम आज सिविल सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिला व ब्लाक स्तर के खेल स्टेडियमों में खेल का सामान, उपकरण व अन्य सामान समय पर पहुंचाया जाएं, ताकि खिलाड़ी और अच्छे से अभ्यास करके देश के लिए पदक जीत सकें। इसके साथ-साथ स्टेडियमों की सफाई व मरम्मत का कार्य भी शीघ्र किया जाए। खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कैश अवार्ड समय पर मिले। इसके लिए अधिकारी तत्परता से कार्य करें। उन्होंने खिलाड़ियों को खुराक भत्ता समय पर देने के भी निर्देश दिए।
मंत्री गौरव गौतम ने 12 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले हरियाणा केसरी व हरियाणा कुमार कुश्ती दंगल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन को बेहतर तरीके से किया जाए। पहलवानों के ठहरने की व्यवस्था दुरुस्त हो और खाने-पीने में कम नहीं होनी चाहिए। इस आयोजन कि वे स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। बैठक में अधिकारियों ने खेल मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में 1500 खेल नर्सरियां चल रही हैं। खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा दी जा रही है। खिलाड़ियों को खुराक भत्ता मुहैया करवाया जा रहा है। बैठक में खेल विभाग प्रधान सचिव नवदीप विर्क और खेल विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।