तहलका जज्बा / गीतिका
गुरुग्राम। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 67 सोहना रोड स्थित लडको का राजकीय उच्च विद्यालय में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को 12 बजे से 16वें गुरु हनुमान गुर्ज दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर दंगल कमेटी के संरक्षक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव टीम के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजन को भव्य बनाने के लिए कमेटियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। विजेता पहलवानों को लाखों रुपए के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। दंगल कमेटी के संरक्षक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता भव्य रुप से होगी और पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे। सभी के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से पहलवान आकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हैं। दंगल कमेटी के संरक्षक बेगराज यादव ने बताया कि जिसमें बड़ी संख्या में देश के विभिन्न क्षेत्रों से नामी गिरामी पुरुष व महिला कुश्ती पहलवान भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का कुश्ती के क्षेत्र में बड़ा नाम है। यहां से बड़ी संख्या में पहलवान देश दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।