Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश42 लॉकर लूटने वाले दो बदमाशों का चार घंटे के अंदर हुआ...

42 लॉकर लूटने वाले दो बदमाशों का चार घंटे के अंदर हुआ एनकाउंटर

-यूपी पुलिस ने एक को लखनऊ, दूसरे को गाजीपुर में किया ढेर

तहलका जज्बा / ब्यूरो
लखनऊ / गाजीपुर। अपने एनकाउंटर्स के लिए देश भर में मशहूर यूपी पुलिस ने एक और बड़ा कारनामा किया है। लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर लूटने बदमाशों में से दो को पुलिस ने सोमवार रात ढेर कर दिया। पुलिस ने चार घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर में इन दोनों बदमाशों को मार गिराया। पहला एनकाउंटर लखनऊ में हुआ। यहां पुलिस ने सोबिंद कुमार को ढेर किया गया। वहीं दूसरा एनकाउंटर गाजीपुर के गहमर में हुआ, जहां पुलिस ने सन्नी दयाल नामक बदमाश का काम तमाम कर दिया। इन दोनों एनकाउंटर के बाद एक बार फिर यूपी पुलिस की वाहवाही हो रही है।

लूट कांड में 24 घंटे में तीसरा एनकाउंटर
यूपी पुलिस लखनऊ बैंक लूट कांड की गुत्थियां सुलझाने के बेहद करीब है। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन एनकाउंटर किए हैं। सोमवार को ही पुलिस ने कैलाश, अरविंद और बलराम नाम के तीन बदमाशों को अरेस्ट किया था। इनमें से एक बदमाश को गोली लगी थी। फिलहाल, विपिन वर्मा और मिथुन नाम के दो बदमाश फरार हैं। इन दोनों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों पर 25 हजार के इनाम का ऐलान किया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अमित वर्मा ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।  

पहला लखनऊ एनकाउंटर: सोमवार रात करीब 12:30 बजे लखनऊ में पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि असरगंज, बिहार का रहने वाला सोबिंद कुमार जलसेतु के पास कार से जा रहा है। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर सोबिंद ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने सोबिंद को दो गोलियां मारीं। एक गोली उसके पेट और दूसरी पैर में लगीं। घायल सोबिंद को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को उसकी कार से पिस्टल, कारतूस और चोरी के गहने बरामद हुए हैं।  

दूसरा गाजीपुर एनकाउंटर:  गाजीपुर के गहमर इलाके में पुलिस गश्त के दौरान सन्नी दयाल बाइक पर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने फायरिंग कर दी। सन्नी ने भागते हुए बिहार बॉर्डर की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उसे कुतुबपुर के पास घेर लिया। मुठभेड़ में सन्नी को गोली लगी। उसे भदौरा के सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी के पास से पिस्टल, कारतूस, जेवर और 3.55 लाख बरामद हुए।  

बैंक में दीवार काटकर की गई थी लूट  
बीते शनिवार की रात लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लुटेरों ने दीवार काटकर 42 लॉकर तोड़े। इनमें से 30 लॉकर खाली कर करोड़ों की ज्वेलरी चुरा ली गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें चार संदिग्ध बाइक पर आते-जाते नजर आए। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया। शहीद पथ समेत 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे लुटेरों की पहचान हो सकी है। अब पुलिस इन बदमाशों तक पहुंचने में लगी है। अभी तक कितनी रिकवरी हुई है, पुलिस की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »