एक करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से छह महीने में बनेगी सड़क
तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने रविवार को मंधावली से चांदपुर जाने वाली संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय बुजुर्ग के हाथ नारियल फुड़वाया और ठेकेदार को समय पर काम पूरा करने की बात कही।
नागर ने कहा कि आज विकास का मतलब भाजपा है। जनता को पता है कि बिना किसी भेदभाव के विकास करने वाली भाजपा के दिल में देश है। इसी का कारण है कि अनेक प्रकार से लुभाकर फंसाए गए दिल्ली वाले भी अब हकीकत से रूबरू हो चुके हैं। वह पांच फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार चुनने के लिए वोट डालेेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भाजपा उम्मीदवारों एवं संगठन से मिल रही फीडबैक उनके व्यक्तिगत अनुभव से मिल रही है। जिसमें दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि मंधावली से चांदपुर जाने वाली सड़क को बनाने का काम आज शुरू हो गया है जो करीब चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को बरसात के मौसम से पहले सड़क बनाकर देने के लिए कहा गया है जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। मंत्री राजेश नागर ने लोगों से कहा कि वह दिल्ली में बसे अपने संबंधियों, रिश्तेदारों से भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने के लिए कहें जिससे कि दिल्ली का भी संपूर्ण विकास हो सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रति लोगों में बड़ा लगाव देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा मुख्यमंत्री भाजपा ही दे सकती है। इसलिए हम भाजपा को चुनने जा रहे हैं।
इस मौके पर मंधावली सरपंच बृजेश शर्मा, कांवरा सरपंच कृष्ण दीक्षित, जिला पार्षद अनिल पाराशर, पूर्व बीडीसी तेज सिंह बीडीसी तिगांव जग्गी अधाना, हरिओम पंडित जी, हरीश बॉक्सर, संजय ,कृष्ण हाडा, अजब चंदीला, एसडीएम मार्केट कमेटी देवेंद्र कुमार और समस्त मधावली गांव की सरदारी मौजूद रही।