Thursday, July 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामगुरुग्राम के बसई चौक इलाके में आग का तांडव, चंद मिनटों में...

गुरुग्राम के बसई चौक इलाके में आग का तांडव, चंद मिनटों में स्वाह ही 100 झुग्गियां

  • करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
  • सिविल डिफेन्स और पुलिस ने चलाया राहत कार्य
  • सिविल डिफेंस ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

हिन्दुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम। शनिवार सुबह बसई चौक इलाके में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में अचानक भीषण आग भड़क उठी। घटना सुबह करीब 5.30 मिनट की है, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। देखते ही देखते आग की लपटों ने करीब 100 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जिस समय झुग्गियों में आग लगी थी उस समय उसमें रहने वाले ज्यादातर लोग सो रहे थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई थी। सिविल डिफेंस ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर सबसे पहले लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर ध्यान दिया। इस त्वरित कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया। दमकल विभाग ने भी अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए पहले लोगों की जान बचाई, फिर आग बुझाने में जुट गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वक्त रहते ही झुग्गियों में रह रहे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। कुछ अपने आप आग की भनक लगकर बाहर आ गए।

फायर अफसर बोले- सिलेंडर नहीं फटा वर्ना जानी नुकसान होता
फायर अफसर जयनारायण ने कहा कि हमने यहां रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है। आग के दौरान किसी तरह का ब्लास्ट नहीं हुआ। झुग्गियों से छोटे गैस सिलेंडर मिले हैं, लेकिन संयोग से कोई फटा नहीं। इनमें ब्लास्ट होता तो जानमाल की बड़ी हानि हो सकती थी। झुग्गिवासियों ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।

आग का कारण साफ नहीं
फिलहाल आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि इस हादसे की वजह का खुलासा हो सके। प्रभावित लोगों के लिए राहत और सहायता की व्यवस्था भी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »