हिन्दुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंडा – पुरानी रंजिश के चलते करीब एक दर्जन युवकों ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक का पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में युवक पूरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को घरौंडा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच आरंभ कर दी है।
अराइनपुरा निवासी सूरज ने बताया कि वह घरौंडा से अपनी मोटरसाइकिल पर अराइनपुरा की तरफ जा रहा था तो कृष्णा धर्म कांटे के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिलो पर करीब एक दर्जन युवको ने जिनके हाथ में लाठी डंडे थे मेरी मोटरसाइकिल पर डंडे से वार किया। जिस कारण मैं नीचे गिर गया और नीचे गिरते ही सभी ने मेरे ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
सूरज ने बताया कि गांव के ही कुछ अन्य लड़कों के साथ मोबाइल फोन को लेकर उनकी कहा सुनी हो गई थी जिसके चलते पहले भी उसके ऊपर व उसकी बुआ के लड़के के ऊपर लाठी डंडों से मारपीट की थी।
बुधवार को दोपहर के समय भी करीब एक दर्जन युवकों ने उसके ऊपर हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। घायल अवस्था में सूरज ने डायल 112 को फोन किया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सूरज को उठाकर घरौंडा हॉस्पिटल में लेकर आई। जहां सूरज का इलाज चल रहा है।
वर्जन – अराइनपुरा रोड से एक युवक की कॉल आई थी कॉल आते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को घरौंडा के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।