हिन्दुस्तान तहलका /अनीश कौशिक
समालखा – शिक्षा का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थी के व्यक्तित्व का विकास करना है और विद्यार्थी के चरित्र का निर्माण करना है। क्योंकि शिक्षा उनकी सहज क्षमताओं को विकसित करने और उन्हें गुणवत्ता व्यक्तित्व लक्षणों को प्राप्त करने में मदद करती है। उक्त बातें भाजपा नेता संजय छौक्कर ने हिमगिरि पब्लिक स्कूल के 20वें वार्षिक समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा विद्यार्थी को सफल होने के लिए प्रतिदिन पढ़ाई करना जरूरी है, इसके लिए अच्छी अध्ययन योजना बनाएं। प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई की कोशिश करें। 1 दिन 12-14 घंटे पढ़ाई करके अगले दिन बिल्कुल पढ़ाई न करना, ये ठीक नहीं है। पढ़ाई में निरंतरता लाएं, प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। स्कूल प्रांगण पहुंचने पर मैनेजमेंट कमेटी और अध्यपकों द्वारा संजय छौक्कर का फूल मालाओं से और बुक्के देकर स्वागत किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुऐ संजय छौक्कर ने बच्चों की सराहना करते हु उन्हें भविष्य का वैज्ञानिक बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए साइंस मॉडल आधुनिक भारत की तस्वीर को प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर स्कूल चैयरमैन राजबीर सिंह, प्रिंसिपल प्रमोद राठी, सचिव जिले सिंह सरपंच ने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति का संदेश दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंच संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरेंद्र डीपी,सुखबीर पीटीआई,मैनेजर विजय लक्ष्मी राठी,रामनिवास,बलराज सरपंच,पार्षद रेणु धीमान,रकम सिंह छौक्कर चुलकाना,नरेंद्र कौशिक, दिनेश छौक्कर, सौरभ धीमान, अनिल धीमान व अन्य अध्यापक गण और अभिभावकगण मौजूद रहे।