हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना। सोहना खण्ड के गांव करनकी मोड़ पर सोमवार को तेज रफ़्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मौके पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद गांव ग़ालिब निवासी अर्जुन अपने भाई सुनील के साथ बाइक पर किसी शादी समारोह में बादशाहपुर से आगरा जा रहा था। जैसे ही वह बाइक से करनकी मोड़ पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे करनकी खेडली निवासी नदीम ( 20) वर्षीय अपने दोस्त परवेज के साथ सोहना जा रहा था। रास्ते मे एक कुत्ते के आ जाने से दोनों ही बाइकों का संतुलन बिगड़ गया। बाइकें आपस में भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था दोनों ही बाइक के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक चला रहे नदीम व अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाइकों पर सवार परवेज व सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना घटित होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। तथा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। जिनका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि दोनों घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया दिया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
सोहना सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार बताते हैं कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। तथा मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।