➡ट्रैक्टर चालाक की हुई मौके पर मौत
➡आक्रोशित ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम
हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
आगरा – आगरा में शनिवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। आगरा – ग्वालियर राजमार्ग स्थित कुर्राचित्तरपुर मोड़ के पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामे और जाम के दौरान हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव इमली निवासी देवेंद्र सिंह( 25 वर्ष) पुत्र मोहन सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपने घर जा रहा था। ग्वालियर राजमार्ग पर कुर्राचित्तरपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर चला रहे देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में युवक की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ग्वालियर हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बमुश्किल ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया गया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों ने बताया कि देवेंद्र की 11 फरवरी को शादी हुई थी। उसकी मौत के बाद नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है।