हिंदुस्तान तहलका / अंकित मंगला
तावडू – महेश चौहान ने इस सम्मेलन में खोरी की देवतुल्य जनता को संबोधित किया और कहा पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन और गतिशील नेतृत्व में देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति का अनुभव किया है।
‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ यह मंत्र हमारे उद्देश्य को सुनिश्चित करता है कि प्रगति का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो। अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए महेश चौहान ने वहां मौजूद माता पिता से अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाने लिखाने का अनुरोध किया।