हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
तावडू – नशा केवल एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके सारे परिवार को समूचे सामाजिक परिवेश को हानि पहुंचाती है। प्रदेश में जहां एक ओर युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जा रही है वहीं दूसरी ओर नशा तस्करी से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।
डीएसपी मुकेश कुमार (DSP Mukesh Kumar) ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के प्रयास और मेहनतो के चलते नशे पर लगाम लगाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि नशा ग्रस्त व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस कप्तान की ओर से समाज के विभिन्न वर्गों और विशेष कर युवाओं में नशे के दुष्परिणामों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशे की रोकथाम के संबंध में जानकारी और जनता को किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और संस्थाओं की ओर से किए जा रहे अथक प्रयासों से हम समय से पहले ही नशा रहित संकल्प अवश्य प्राप्त कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि नशें के बढ़ते प्रभाव से अनेको बुराइयां जन्म ले रही है और यह चिन्ता का विषय है। खासतौर पर आज के युवा वर्ग को नशे से बचकर अपने परिवार की तरफ ध्यान देना चाहिए। नशा एक परिवार ही नही बल्कि कई परिवारों का नाश कर देता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे नशे का व्यापार करने वालो की सूचना पुलिस को दे और पुलिस सूचना देने वालो का नाम उजागर नही करेगी। वही अपनी बात खत्म करते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है और हमे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना होगा।