⇒ अनुराग वर्मा ने एजेंडे को अथॉरिटी की मीटिंग में रखने का किया वादा
हिंदुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता
एसएएस नगर – विधायक कुलवंत सिंह (MLA Kulwant Singh) के नेतृत्व में एंटी एन्हांसमेंट कमेटी सेक्टर 76-80 (Anti Enhancement Committee Sector 76-80) का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब विधानसभा में पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा से मिला। सेक्टर 76-80 मोहाली के आवंटन पर गमाडा द्वारा खर्च किए जा रहे करोड़ों रुपये की मांग को तुरंत वापस लिया जाए ।
प्रतिनिधिमंडल, जिसमें एंटी एन्हांसमेंट कमेटी के संयोजक सुखदेव सिंह पटवारी, महासचिव जीएस पठानियां, संयुक्त सचिव जरनैल सिंह, आप ब्लॉक अध्यक्ष राजीव वशिष्ट, पार्षद हरजीत सिंह भोलू, चरणजीत कौर शामिल थे। उन्होंने मिलकर मांग की कि वर्ष 2001 में गमाडा ने ये प्लॉट 2008, 2014 में लोगों को दिए गए थे और कुछ अभी भी आवंटित नहीं किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि गमाडा ने पहली बार नोटिस जारी किया है, जिसमें लोगों पर प्रति वर्ष 1650 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लोगों से ब्याज लेकर मीटर का भुगतान करने को कहा जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को बताया कि इस क्षेत्र में अभी बहुत सी व्यावसायिक जमीनें बिकनी बाकी हैं, जिनकी कीमत आवासीय भूखंडों से दस गुना ज्यादा महंगी है और इन सेक्टरों के बाहर की भी कुछ जमीनें इन सेक्टरों में गिनी गई हैं।
विधायक कुलवंत सिंह ने मुख्य सचिव से कहा कि लोगों को राहत मिलनी चाहिए। विधायक के मुताबिक बातचीत सुनने के बाद मुख्य सचिव सीए ने जल्द ही गमाडा के साथ बैठक कर इस मुद्दे को अथॉरिटी की बैठक में एजेंडे के तौर पर रखने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक एस. साथ ही कुलवंत सिंह को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनकी समस्या को उचित तरीके से मुख्य सचिव तक पहुंचाने का प्रयास किया।