हिंदुस्तान तहलका / तन्नु कंठ
बल्लभगढ़ – सेक्टर तीन में स्थित जाट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन रविंद्र फौजदार (Ravindra Faujdar) और जाट समाज द्वारा किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान (Senior leader Mandhir Singh Mann) ने शिरकत की, वहा मौजूद महानुभावों ने मनधीर सिंह मान का जय श्री श्याम का पटका पहनकर शानदार स्वागत किया साथ ही गले लग कर एक दूसरे हो होली की बधाई भी दी।
समारोह में मनधीर सिंह मान ने बताया कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर सभी रंग एक साथ मिल जाते हैं, जिससे इंसान को एक दूसरे के साथ मिलकर चलने की प्रेरणा मिलती है। इस समारोह में ताराचंद सिंह, सर्वजीत फौजदार, विजेंद्र फौजदार जैसे कई महान व्यक्तित्व उपस्थित रहे और उन्होंने इस उत्सव को समृद्ध बनाने में अपना सहयोग दिया।