हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – आज रेफर मुक्त अभियान के तहत श्री अटल बिहारी वाजपेई राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल छायंसा फरीदाबाद में सतीश चोपड़ा सेवा वाहन फरीदाबाद (Satish Chopra Service Vehicle Faridabad) की अध्यक्षता में दो दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन (symbolic demonstration)
शुरू किया गया। इस धरने की अध्यक्षता सतीश चौपड़ा एवं बाबा राम केवल ने की। इस धरने की मुख्य मांगे जिसमे फरीदाबाद को रेफर मुक्त करवाना है एवं फरीदाबाद में बीके अस्पताल के बाद छायंसा गांव में सरकार द्वारा तीन साल पहले प्राइवेट अस्पताल को अपने अधीन किया था। जिसमें महत्वपूर्ण इलाजों की सुविधा पहले उपलब्ध थी। लेकिन जब से सरकार ने इस अस्पताल को अपने अधीन लिया। मेडिकल सुविधाओं के नाम पर कोई भी सुविधा आईपीडी सर्विस और एक्स-रे मशीन का ना होना है।
इसके आलावा वह अन्य साधन अस्पताल में न होने के कारण आसपास के मौजूद गांव के लोगों का इलाज न नहीं हो रहा है। अस्पताल की दयनीय हालतके बारे में बताते हुए बाबा राम केवल और सतीश चौपड़ा ने कहा कि दो दिन के सांकेतिक धरने के बाद भी अगर सरकार नहीं जागी, तो आगे की कार्यवाही तब तक रहेगी जब तक सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती। यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस धरने में सतीश चौपड़ा सेवा वाहन, अनशनकारी बाबा रामकेवल, नरेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी, निश्चित शर्मा, मंजू, वंदना भारद्वाज, मनोज चौधरी प्रदेश महासचिव बसपा, उपकार सिंह जिलाध्यक्ष फरीदाबाद, डॉ सुशील कटारिया जिला महासचिव बसपा , राजेश शर्मा, संजय अरोड़ा, महेंद्र गोला सहित समस्त ग्रामवासी एवं पंचायत के लोग उपस्थित रहे।