हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 (Greater Faridabad Sector 86) स्थित एकॉर्ड अस्पताल को फरीदाबाद में ब्रेन स्ट्रोक और पैरालाइसिस के उच्च स्तरीय इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में चुना गया है। इसके लिए वर्ल्ड स्ट्रोक ऑर्गनाइजेशन ने अस्पताल को डायमंड स्टेट्स अवार्ड से सम्मानित किया। अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. संदीप घोष और डॉ. मेघा शारदा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए यह बड़े गौरव की बात है की विश्व की ऑर्गनाइजेशन ने उन्हें दूसरी बार इस अवॉर्ड के लिए चुना।
डॉ. रोहित गुप्ता ने बताया कि भागदौड़ भरी तनावपूर्ण लाइफ में देर रात सोना, जंक फूड और शराब का सेवन इत्यादि कारणों से ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अचानक से होने वाली इस बीमारी में यदि समय पर इलाज मिल जाता है तो मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है। इलाज में देरी से शरीर विकलांगता का शिकार बन सकता है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी से ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों के लिए बेहद कारगर साबित हुई है। इस तकनीक से 24 घंटे के अंदर भी स्ट्रोक के मरीज का इलाज संभव है। यह अवॉर्ड विश्व में चुनिंदा अस्पतालों को दिया जाता है। डॉ. संदीप घोष ने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक और पैरालाइसिस के मरीजों के लिए अस्पताल में अगल आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसके अलावा अस्पताल में स्ट्रोक के मरीजों के लिए एक खास टीम है। स्ट्रोक का मरीज अस्पताल पहुंचते ही टीम तुरंत अपना काम शुरू कर देती है। उसकी जांच सहित इलाज का तुरंत निर्णय लिया जाता है, जिससे मरीज की जान को बचाया जा सके। पैरालाइज होने के खतरे को टाला जा सके। डॉ. मेघा शारदा ने कहा कि अस्पताल में अब तक 850 से अधिक मरीज का सफल इलाज किया जा चुका है। इस बड़ी अचीवमेंट और इलाज की प्रक्रिया को देखते हुए वर्ल्ड स्ट्रोक ऑर्गनाइजेशन ने अस्पताल को डायमंड अवॉर्ड दिया। इससे पहले अस्पताल को प्लेटेनियन अवार्ड से नवाजा गया था।