-दोस्त के साथ मिल लगाया लगाया शव को ठिकाने
पुलिस ने मुठभेड़ दौरान बेटे और दोस्त को किया गिरफ्तार
हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा। मथुरा के थाना राया क्षेत्र में चार मई को बक्से में मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में हत्या को अंजाम देने वाले बेटा और उसके दोस्त को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही थाना राया पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने किया। आरोपी बेटा ने पिता की हत्या रोका टोकी करने के कारण की। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए मृतक के बेटा और उसके दोस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दे चार मई को मथुरा अलीगढ़ रोड के किनारे थाना राया क्षेत्र में बंद लोहे के बक्से में एक शव मिला था। जिसे किसी ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के लिए यहां फेंक दिया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अज्ञात अधजले शव के मामले को लेकर एसएसपी शैलेश पांडे ने चार टीम बनाई। एसएसपी ने स्वाट, राया थाना, कोतवाली और सर्विलांस को इस मामले में लगाया। पुलिस की टीम ने अलीगढ़ रोड पर जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो रात करीब 12 बजे दो युवक बक्शे को ले जाते हुए दिखाई दिए। कैमरों में दिखे युवकों के बारे में जब जानकारी की गई तो पता चला एक युवक शहर कोतवाली इलाके के अंतपाडा का रहने वाला अजीत पुत्र मोहन लाल है जबकि दूसरा उसका दोस्त कृष्णा वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी लक्ष्मी नगर थाना जमुना पार है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
युवकों की पहचान होने के बाद जब पुलिस अजीत के घर पहुंची तो वहां पता चला कि बेटा और पिता गायब हैं। पुलिस ने जब शव का फोटो दिखाया तो पता चला कि वह तो अजीत के पिता मोहन लाल शर्मा का है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से मिले फोटो दिखाए तो उसकी पहचान अजीत के रूप में हो गई। इसके बाद पुलिस को पता चला कि मोहन लाल की हत्या गला दबाकर और सर पर कोई भारी चीज से वार कर की गई थी। शव की शिनाख्त और हत्यारों के बारे में पता लगने के बाद पुलिस ने अजीत और कृष्णा की तलाश शुरू की। रविवार की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अजीत और उसका दोस्त कृष्णा हाथरस की तरफ से मथुरा आ रहे हैं। सूचना मिलते ही सोनई गांव के पास स्वाट और राया पुलिस पहुंच गई। जहां हाथरस की तरफ से आ रहे अजीत और कृष्णा ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया।