Wednesday, November 20, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामHaryana News: राव साहब ने कुर्सी का इस्तेमाल जनता के लिए नहीं,...

Haryana News: राव साहब ने कुर्सी का इस्तेमाल जनता के लिए नहीं, अपने फायदे के लिए किया: Fazilpuria

हिंदुस्तान तहलका/ गीतिका

गुरुग्राम। गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया का ताबड़तोड़ जनसंपर्क कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को राहुल ने दरबारीपुर गाँव, नंदरामपुर बास समेत करीब दो दर्जन जगहों पर जनसभाएं एवं जनसंवाद किया। इसके अलावा धारूहेड़ा में पार्टी के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर राहुल फाजिलपुरिया ने लोगों से बदलाव के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने समाज के किसी वर्ग के हित के लिए काम नहीं किया है। सरकार केवल काम करने का ढोंग करती है। बच्चों के लिए अच्छे स्कूल कॉलेज नहीं हैं। किसी तरह से पढाई पूरी हो भी जाए तो बेरोज़गारी का राक्षस मुंह खोले खड़ा है। सरकार युवाओं के लिए हरियाणा में न तो उच्च शिक्षा के लिए अच्छे कॉलेज या विश्यविद्यालय की व्यवस्था कर पायी है न ही राज्य में नौकरी की। नतीजा ये है कि आज हरियाणा बेरोज़गारी के मामले में देश में सबसे आगे है। ये बेहद शर्म की बात है लेकिन सरकार की आँख का पानी मर चुका है।
फाजिलपुरिया ने सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार इस बात की गारंटी दे सकती है कि हरियाणा के किसानों को फसलों का एमएसपी यानी न्यूनतम बिक्री मूल्य मिल रहा है। अगर सब कुछ सही चल रहा है तो हरियाणा का किसान आत्महत्या क्यों कर रहा है। सरकार जवाब देने से बच इसलिए रही है क्योंकि सरकार के पास जवाब है ही नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार गुरुग्राम  का विकास करने में मौजूदा सांसद पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उन्होंने भोली भाली जनता को बड़े बड़े सपने दिखाकर धोखे से उनका वो हासिल कर लिया। राव साहब कुर्सी मिलते ही अपनी बात से पलट गये। उन्हें अपने महल की चाहरदीवारी से बाहर निकलना भी मंज़ूर नहीं है। जनता के सामने फाजिलपुरिया ने कहा कि वक़्त आ गया कि राजा साहब को ये ज़ाहिर हो जाए कि लोकतंत्र में राजाओं का कोई काम नहीं होता। अब समय आ गया है कि वो सिंहासन छोड़ दें। उन्होंने मौजूद लोगों को ये विश्वास दिलाया कि जननायक जनता पार्टी पूरी तरह से जनता को समर्पित पार्टी है जिसके पास हरियाणा के विकास का एक मॉडल है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता दुष्यंत चौटाला के पास हरियाणा के विकास को लेकर एक स्पष्ट विज़न है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »