हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा। मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला cकराया। बुधवार की देर रात मथुरा में अलीगढ़ मथुरा रोड पर रोडवेज बस और मिक्सर मशीन लेकर जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। थाना जमुना पार इलाके में गौ सना के समीप पानी गांव मंडी के पास हुए इस हादसे की टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पहिया निकल कर करीब 30 मीटर आगे चला गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
बस में सवार थे 30 यात्री
अलीगढ़ के बुद्ध विहार डिपो की बस बुधवार की देर रात अलीगढ़ से मथुरा के लिए आ रही थी। बस पानीगांव मंडी के पास पहुंची कि तभी अनियंत्रित होकर सामने से मिक्सर लेकर जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही जमुना पार पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घायलों में नरेश पुत्र राजपाल और अशोक पुत्र राधा चरण की हालत गंभीर बनी हुई है। नरेश के पिता 45 वर्षीय राजपाल जो ट्रैक्टर चला रहे थे कि मृत्यु हो गई।
UP News: Aligarh Mathura रोड पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल
RELATED ARTICLES