तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। मंदिर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि बाइक को मेवात बेचने के लिए ले जा रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। पुलिस चौकी अंखीर में वसीम निवासी एसजीएम नगर ने शिकायत दी कि 23 सितंबर को बाइक से अनखीर गांव में मंदिर गया था। बाइक को मंदिर के बाहर खड़ा किया था। वापस आने पर बाइक नहीं मिली। जिस संबंध में थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने आरोपी संजीव निवासी गांव राठौरा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को सिकरोना नाके से बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।