तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। दोस्त के साथ झगड़े का बीच बचाव करने गए युवक की हत्या कर दी गई। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी नाक से खून बहना बंद नहीं हुआ। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उसका का दोस्त उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया है। घटना बीते कल रात करीब 8 बजे की है। मृतक की पहचान आयुष्मान(18) के नाम से हुई है। आयुष्मान के पिता सत्यनारायण ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-23 सा जय कॉलोनी इलाके में रहते हैं। उनका बेटा अपने दोस्त के साथ लड़ाई का बीच बचाव कराने किए गया था। उनकी गली के पीछे एक घोड़े वाली गली है, जहां पर उनके बेटे आयुष्मान का दोस्त उमेश रहता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान के उमेश ने ही उसे फोन कर बुलाया था और कहा था कि उसका झगड़ा सरूरपुर इलाके में हो गया है। जिसके बाद वह और उमेश के साथ अन्य कई दोस्त सरूरपुर इलाके में पहुंचे थे। जहां पर फिर से उनका झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के बीच बचाव कराने के दौरान आयुष के सिर में कोई गंभीर चोट आ गई। उन्होंने कहा कि चोट लगने के कारण उसकी नाक से खून बहना बंद नहीं हुआ और हमले के बाद खुद उसका दोस्त उमेश ही बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचा था। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक बता दिया। फिलहाल वह चाहते हैं कि हत्या के पीछे जो भी शामिल है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
दोस्त के साथ लड़ाई का बीच-बचाव कराने वाले युवक की हत्या
RELATED ARTICLES