तहलका जज्बा / ब्यूरो
लखनऊ। गोंडा के नवाबगंज गांधी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार सिंह से जहरखुरानी कर लूटने वाले दो बदमाशों को पारा इलाके से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। बदमाशों आजमगढ़ के पश्चिम पट्टी कंधरापुर निवासी अजय यादव और कमलेश पासवान के पैर में गोली लगी है। दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मौके से जौनपुर के काकोर गहना सरायख्वाजा निवासी बदमाश रमाशंकर भाग निकला।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सात जनवरी को पारा की पश्चिम विहार कॉलोनी निवासी डॉ.कृष्ण कुमार सिंह संदिग्ध हालात में लापता हो गए थे। वह घर से कैब कर पॉलीटेक्निक चौराहे गए थे। फिर कमता से गोंडा जा रही निजी कार में बैठ गए थे। इसी दौरान जहरखुरानी का शिकार हो गए थे। उनके खाते से 1.45 लाख रुपये भी ट्रांसफर कर लिए थे। उनकी पत्नी डॉ. बबिता ने पारा थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी। शनिवार देर रात सूचना मिली कि वारदात करने वाले बदमाश मोहान की तरफ से कार से आ रहे हैं। तीन टीमों ने एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास मौदा मोड़ के पास चेकिंग शुरू की। कार सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक बदमाश भाग गया।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो तमंचे, लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल कार बरामद की गई है। घायल बदमाशों के खिलाफ आजमगढ़ और अयोध्या जनपद में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।