हजारो लोगों की भीड़, वाहनों का बड़ा काफिला
हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – गांव माजरा में आयोजित हुए एम्स शिलान्यास समारोह में वैसे तो राव इंद्रजीत सिंह के सभी समर्थकों ने अपनी ताकत दिखाई थी, किन्तु उनके कट्टर समर्थक, इंसाफ मंच के आजीवन सदस्य और रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार प्रबुद समाजसेवी अनिल रायपुर ने जो शक्ति प्रदर्शन दिखाया उसको देखकर सभी दंग रह गए। अनिल रायपुर का काफिला जब चला तो सड़के जाम हो गई और चारो तरफ उनके वाहन ही वाहन नजर आने लगे। इतना ही अनिल रायपुर की भारी भरकम भीड़ बड़े अनुशासन से रैली स्थल पहुंची और बस मोदी मोदी, राव के जयकारों से पंडाल गुंजायमान कर दिया।
शक्ति प्रदर्शन में बड़े बड़े डीजे पर थिरकते राव समर्थक, हवा में लहराते बीजेपी के झंडे और नाचते कूदते लोग अनिल रायपुर को मजबूती दे रहे थे। इस शक्ति प्रदर्शन में देखने लायक ये बात थी इस भीड़ में ज्यादा लोग रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से थे और यही बात अनिल रायपुर को मजबूती दे गई। क्योंकि श्री रायपुर रेवाड़ी क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रहे है और ऐसे में इस शक्ति प्रदर्शन से दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह की नजरों में उनका कद जरूर बढ़ा।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अनिल रायपुर पिछले कई सालों से राव इंद्रजीत सिंह के साथ मजबूती से खड़े है और श्री राव के हर कार्यक्रम में रायपुर की भूमिका अग्रणीय रहती है। किन्तु अनिल रायपुर ने एम्स शिलान्यास समारोह में जो ताकत दिखाई वो देखने लायक थी और सभी ने देखी। शायद राव इंद्रजीत सिंह भी अनिल रायपुर के इस शक्ति प्रदर्शन को हल्के में नही लेंगे और समय आने पर उनको आशीर्वाद देंगे।