हिंदुस्तान तहलका / अंकित मंगला
तावडू – लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आचार संहिता लागू होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष बचे है, ऐसे में सभी पार्टियां अपने वोट बैंक को मजबूत करने और दूसरों के वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सोहना तावडू विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश करे महेश चौहान ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया। चौहान ने मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों को भाजपा (BJP) की सदस्यता दिलवाई।
विदित है कि मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस का कट्टर समर्थक और वोट बैंक माना जाता है। चौहान ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार दोनो ने देश के किसी भी नागरिक के साथ धर्म, समुदाय या पंथ के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया। जिस कारण से दूसरी पार्टियों के परंपरागत वोट बैंक का झुकाव भाजपा की ओर बढ़ा है। यह देश की तरक्की के लिए अच्छा संकेत भी है। अब सभी पार्टियों को डर और भय की राजनीति के बजाय विकास की राजनीति को चुनना पड़ेगा जिसका फायदा देश के सभी वर्गों को होगा। इस सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन महेश चौहान के तावडू मे स्तिथ कार्यालय पर किया गया था।
इस अवसर पर तालीम खान, हैप्पी, अब्बास खान, तारीफ खान, तालीम खान, इकबाल खान, इस्लाम खान आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। महेश चौहान ने बताया कि आने वाले समय में विभिन्न समुदाय के हजारों लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके लिए वह लगातार लोगों के बीच जाकर “सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास” जैसे कार्यक्रम किए जा रहे है। जिसमे भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है।