हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
बल्लभगढ़। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कक्षा बारहवीं में, वाणिज्य संकाय में भव्य सिंगला ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रर्शन किया। इसके साथ मानविकी संकाय से चार्वी अग्रवाल ने 98.25 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय के विनीत गर्ग ने भी 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी के साथ कुल 31 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यालय को गौरवान्वित किया।
वहीं अगर कक्षा दसवीं की बात करें तो भविष्य ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही और 97.2 अंक हासिल कर देवांकित लाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 21 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 42 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन एसपी लाल ने उत्तम प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को उनका मुंह मीठा कराकर उनके आने वाले स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती ने विद्यार्थियों को उनकी कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी तथा इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के अध्यापकगणों को दिया एवं अभिभावकों को दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ पर अपना विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद किया।