हिंदुस्तान तहलका / तन्नू कंठ
फरीदाबाद – भतीजे ने अपने चाचा और चाची समेत तीन भाइयों पर सोते समय चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें चाचा के छोटे बेटे को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। घटना के वक्त शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
घायल परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि पीड़ित राम प्रवेश अपनी पत्नी, तीन बेटे, दो बहुएं और तीन पोते-पोती के साथ फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहता हैं। रविवार की दोपहर में उनके बड़े भाई का बेटा राकेश उनके घर करीब छह साल बाद पहुंचा था। राकेश के सालों बाद पहुंचने से पूरा परिवार खुश था। सब लोगों ने साथ में खाना खाया और रात में करीब साढ़े 11 बजे सभी सो गए। राम प्रवेश का सबसे छोटा बेटा राहुल आरोपी राकेश के साथ ही कमरे में सोया था।
चचेरे भाई ने मौके पर तोड़ा दम
राकेश ने रात करीब 12 बजे सबसे पहले चाकू से राहुल पर हमला किया। हमले में घायल राहुल ने शोर मचाया तो सबसे पहले राहुल के भाई आए, जिन पर उसने वार किया। उसके बाद चाचा राम प्रवेश कमरे में आए तो राकेश ने राम प्रवेश को भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बारी-बारी से अपनी चाची शशि कला पर भी कई वार किए। चाचा व चाची समेत बेटों अमित और राजेश पर चाकू से हमला कर भागने लगा। तो घायलों ने सोर मचा दिया, जिस पर पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ोसियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहा कि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।