हिन्दुस्तान तहलका / अनीश कौशिक
समालखा – शुक्ल पक्ष की एकादशी पर उमड़ी चुलकाना दरबार में भक्तो की भीड़ हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन वहीं श्रद्धालु नंगे पैर चल कर हाथों में निशान लेकर जयकारों के साथ चुलकाना धाम श्याम बाबा दरबार में पहुंचे।
श्याम बाबा मंदिर कमेटी प्रधान रोशन लाल ने जानकारी देते हुए चुलकाना धाम कलयुग में अपनी चर्म सीमा है। बढ़ता जा रहा श्री श्याम बाबा को महाभारत के युद्ध में चुलकाना धाम में मिला वरदान फलीभूत हो रहा है। जिसको लेकर दिन प्रतिदिन लोगों में आस्था बढ़ती जा रही है। श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए हर रोज हजारों संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। श्याम बाबा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए हर चीज की सुविधा कराई गई है। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो जिसको लेकर गांव के बच्चे भी श्याम बाबा मंदिर में अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं।
चुलकाना धाम सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि महाभारत के युद्ध में सबसे पहली बलि बर्बरीक योद्धा की चढ़ी थी। खुद भगवान श्री कृष्ण ने चुलकाना धाम में इनके शीश का दान लेकर इनको युद्ध से हटा दिया था। अगर वीर बर्बरीक युद्ध में भाग लेता तो धर्म की जीत नहीं होती क्योंकि वीर बर्बरीक अपनी माता के वचनों में बंधा हुआ था। जिसने हारने वाले की तरफ से युद्ध करने का संकल्प लिया हुआ था। इसलिए इस चुनकट ऋषि की तपोभूमि सिद्ध शक्तिपीठ पर महाभारत के युद्ध का परिणाम भगवान श्री कृष्ण ने घोषित कर दिया था। भगवान श्री कृष्ण ने वीर बर्बरीक का शीश दान लेने के बाद इनको अपना श्याम नाम अपना सांवला रूप और सोलह कलाओं सहित कलयुग में घर घर पूजे जाने का वरदान दिया। आज चुलकाना धाम में हर महीने 20 लाख से अधिक भक्त भारत के कोने कोने से दर्शन करने के लिए आते हैं।
मंदिर के अजीत पुजारी और अंकित रोहिल्ला ने बताया कि आज तक चुलकाना धाम में आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं गया। यहां श्री श्याम बाबा सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे हैं पूरी दुनिया में आज चुलकाना धाम का डंका बजा हुआ है। हरियाणा के मुख्य रास्ते बंद होने के बावजूद भी चुलकाना धाम में लाखों भक्तों की भीड़ दिनभर लगी रही। इस अवसर मंदिर कमेटी के सभी सेवादारों ने व्यवस्था को बनाए रखा। इस अवसर पर श्री श्याम प्रचार प्रसार समिति चुलकाना धाम द्वारा भापरा रोड़ समालखा से श्री श्याम बाबा की रथयात्रा निकाली गई। संस्था के प्रधान पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा ने बताया कि शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्री श्याम बाबा की रथयात्रा बडी धूम धाम से निकाली जाती है।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा, प्रवीण चुलकाना, बल्ली छौक्कर, सेठपाल छौक्कर, भूषण नंबरदार, सोमबीर समालखा सुरेंद्र छौक्कर, डॉ. कृष्ण, हन्नी, प्रदीप माजरी, गौरव, अमित रावल, राजबीर शेखपुरा, बाबूराम, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।