हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
समालखा – समालखा के गांव किवान में जोहड़ में गिरने से जनेश्वर बुजुर्ग की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इस की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई मौके पर समालखा थाना प्रभारी भी मोके पहुंचे ग्रामीणों की मदद से शव को जोहड़ बाहर निकल गया। पानीपत सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया हमें डायल 112 से सूचना मिली थी किवान गांव के मृतक 65 वर्षीय जनेश्वर नामक व्यक्ति की जोहड़ में गिरने से मौत हो गई। मौके पर आकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल गया। शव को एंबुलेंस बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया यदि परिजनों के द्वारा पुलिस को शिकायत देते हैं तो उस के आधार पर आगे की आगामी कार्रवाई की जाएगी।