हिंदुस्तान तहलका / अनीश कौशिक
समालखा – हल्के के गांव गढ़ी बेशक में कमेटी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट (cricket tournament) का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने रिबन काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। आयोजित कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि कादियान का फूलमालाओं से स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
देवेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए जेजेपी पार्टी प्रिंटिड क्रिकेट किट खिलाड़ियों को सुपुर्द करते हुए कहा कि युवाओं को बढ़ चढ़कर खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। ताकि युवा वर्ग नशे से दूर रहे और अपने स्वास्थ्य का और फिटनेस का तालमेल बना कर रखें। युवा इस देश की रीड की हड्डी है। उन्होंने कहा कि मिलजुल कर खेलने से आपसी भाईचारा और ज्यादा मजबूत होता है। जब अपने क्षेत्र का कोई खिलाड़ी आगे की ओर बढ़ता है और देश प्रदेश में मेडल जीतता है तो ज्यादा खुशी होती हैं।
सभी युवाओं को खेलो की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने ने कहा कि किसी भी गांव में बच्चो को खेल से संबंधित कोई भी सामान चाहिए तो वो मुझे बताए में उन्हे मुहैया करवा जाएगा। खिलाड़ी बढ़िया पर्दशन कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम करें। इस मौके पर अल्पसंख्यक जिला प्रधान अमरीश खान, ईशाक नंबरदार,आसिफ जलालपुर, शरीफ कोच, मुस्तफा, शोएब, मनजीत अहलावत सहित अन्य सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।