हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा। उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में दिनेश शर्मा पर लगे गुंडा एक्ट के विरोध में सनातनियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि दिनेश शर्मा जो कि कृष्ण भक्त हैं। उन्होंने 4 वर्ष से अन्न छोड़ रखा है, वह अपने पैरों में जूता चप्पल भी नहीं पहनते हैं। ऐसे कृष्ण भक्त पर गुंडा एक्ट लगाना अन्याय है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि ऐसे अधिकारियों की जांच होगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि कृष्ण भक्त सनातनी पर यदि इस प्रकार की घृणित कार्रवाई की जाएगी तो सनातन हिंदू चुप नहीं बैठेगा। विश्व हिंदू परिषद के नेता राजनारायण शर्मा ने कहा कि इस देश में योगी मोदी की सरकार है, यदि भाजपा सरकार में ऐसा होगा तो कांग्रेस और सपा सरकार से हम क्या उम्मीद करेंगे।
महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह ने भी इस घटना की निंदा की और उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे लोगों पर इस प्रकार की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। महंत कृष्णानंद राय ने कहा कि यह एक षड्यंत्र हो सकता है, किसी षड्यंत्र के तहत कृष्ण भक्तों को दबाया जा रहा है। इस मुकदमा से हटाया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए। प्रदेश मंत्री राजेश शास्त्री ने कहा कि सनातनी हिंदुओं में इस घटना को लेकर बहुत ही रोष व्याप्त है। हम इस तरह की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिनेश शर्मा पर से गुंडा एक्ट हटाना चाहिए।
महानगर महामंत्री राहुल गौतम ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और योगी जी से प्रार्थना की है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पार्षद चंद्रप्रकाश पाराशर ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा सरकार बनेगी और जिन अधिकारियों ने यह षड्यंत्र किया है उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम योगी जी से मिलकर इस घटना से अवगत कराएंगे और जो अधिकारी हिन्दू वादी दिनेश शर्मा को परेशान कर रहे हैं। उन पर षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमे लगा रहे हैं,उनकी संपत्ति की जांच करा कर उनके खिलाफ सख्त कार्य की जाएगी।
जिला मंत्री कान्हा पंडित ने कहा कि आने वाले समय में सनातन हिंदुओं की सरकार बनेगी, वह भी कृष्ण भक्तों की कृपा से ही बनेगी, ऐसे कृष्ण भक्त को परेशान करना दुखद है और जिसकी जितनी आलोचना की जाए कम है।
इस मौके पर हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम, विश्व हिंदू परिषद के नेता राजनारायण शर्मा, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, महंत कृष्णानंद राय, प्रदेश मंत्री राजेश शास्त्री, मुनेश गौतम, अजय शर्मा, धर्मपाल वर्मा, गोपाल कृष्ण अरोड़ा, रामनिवास यादव, बीके त्रिपाठी, रामकुमार अग्रवाल, अशोक ठाकुर, महेश बघेल सहित कई सभी सनातनी हिंदू और कार्यकर्ता मौजूद रहे।