हिन्दुस्तान तहलका / सुशील कुमार
अमृतसर – Madan Lal क्रिकेट अकादमी (भारत) ने एडम्स क्रिकेट (ऑस्ट्रेलिया) के सहयोग से अमृतसर शहर में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया यूथ कप 2024 का आयोजन करने का फैसला किया है। जिसका उद्घाटन आज डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने किया। उन्होंने बताया कि मैच 15 अप्रैल से गांधी ग्राउंड में शुरू होंगे और यह मैच पंजाब का चौथा लेकिन पहला दौरा है।
डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अमृतसर के साथ-साथ पंजाब की स्थानीय टीमों और अकादमियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक यह टूर्नामेंट गांधी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमनदीप क्रिकेट अकादमी में जूनियर खिलाड़ियों के मैच भी होंगे। जिसमें मदन लाल क्रिकेट अकादमी दिल्ली, लुधियाना की टीमों के मैच होंगे। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को इस साल के अंत में सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने का मौका भी मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल, मानद सचिव आईएस बाजवा, डॉक्टर शाहबाज सिंह, तेजिंदर सिंह राजा भी उपस्थित थे।