हिन्दुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – प्रदेश के पूर्व मंत्री जगदीश यादव और कोसली प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोनू हुड्डा ने आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व मंत्री जगदीश यादव और सोनू हुड्डा कोसली क्षेत्र मे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। जगदीश यादव ने कहा कि बाबा साहेब ने देश की मजबूती के लिए संविधान का निर्माण किये और एक मजबूत लोकतंत्र की नींव डाली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोनू हुड्डा ने कहा कि आज के युवाओं को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन को उज्जवल बनाना चाहिए।