डीसी ने किया आर्चरी सेंटर का लोकार्पण
हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – डीसी विक्रम सिंह (DC Vikram Singh) ने आज सोमवार को दोपहर बाद स्थानीय सेक्टर-12 के खेल परिसर में आर्चरी सेंटर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान एडीसी आनंद शर्मा, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया, प्रोजेक्ट इंजीनियर धर्मवीर गुप्ता, पीडब्लूडी बीएण्डआर विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु सहित खेल विभाग के अन्य अधिकारी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इसी कड़ी में आज जिला खेल परिसर में दो तीरंदाजी रेंजों का लोकार्पण किया गया है। इसमें 50 मीटर की पहली और 70 मीटर की दूसरी रेंज है। इन दोनों आर्चरी रेंजों के खेल मैदान को तैयार करने पर 28 लाख 21 हजार रुपए की धनराशि खर्च आया है। इसका निर्माण एडीसी कार्यालय के निर्माण केंद्र द्वारा किया गया है।
डीसी विक्रम सिंह ने नन्हे खिलाड़ी बच्चों के हाथों नारियल तुड़वाकर तीरंदाजी रेंज का शुभारंभ करवाया। वहीं एथलेटिक्स और जिमनास्टिक की महिला खिलाड़ियों तथा फुटबॉल के खिलाड़ियों से खेल व उनकी जरूरतों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास जिला फरीदाबाद में किया जा रहा है। ताकि यहां से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले। वहीं डीसी खेल विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करें।