हिंदुस्तान तहलका/ दीपा राणा
फरीदाबाद। आपने अभी तक बच्चों का बर्थडे मनाते देखा होगा। लेकिन गया में एक ऐसे शख्स है, जिन्होंने पिछले वर्ष लगाए पौधों का बर्थडे मनाया। दरअसल, बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने अपने हाथों से पिछले वर्ष जो पौधे लगाये हैं,उन पौधों का पहला जन्मदिन उन्हें सिर्फ नमन करके व उनके साथ सेल्फी लेकर मनाया। उन्होंने कहा कि यह संदेश अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य को दिया है कि जिस-जिस सदस्य ने अपने-अपने यहाँ लाडली वृक्षारोपण के अंतर्गत पौधे लगाए थे, वह उनका जन्मदिन उन्हें नमन करके मनायें।
लाडली वृक्षारोपण के नाम से बनवाई टी-शर्ट
हरीश आजाद ने कहा कि हमारी संस्था प्रत्येक वर्ष लाडली वृक्षारोपण के तहत शहर में जगह-जगह पौधे लगाती है जोकि इस वर्ष भी जुलाई माह से आरम्भ किया जाएगा। जिसके लिये बेटी बचाओ अभियान की संस्था ने अपने लाडली वृक्षारोपण के नाम से टी-शर्ट बनवाई हैं जिसके पीछे हमारा नारा बेटी बचाओ अभियान का नारा, लाडली वृक्षारोपण से शहर हरा-भरा होगा हमारा भी लिखा हुआ है ताकि पढ़ने वालों को भी वृक्ष लगाने की प्रेरणा मिले।
अपने माता-पिता के नाम का पौधा लगाएं
हरीश आजाद ने कहा कि अपने माता-पिता की याद सैकड़ों वर्षों तक धरती पर बनाये रखने के लिये उनके नाम का पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें इससे बड़ा माता-पिता की याद में कोई पुण्य व दान नहीं हो सकता। तो आओ सब मिलकर माँ भारत की धरा को हरा-भरा करने के लिये अपने माता-पिता की याद का पौधा इस वर्ष जरूर लगायें। उन्होंने कहा कि जिनके माता-पिता जीवित हैं वह उनके हाथों से पौधे लगाये और जिनके माता-पिता भगवान के घर चले गए हैं वह उनकी याद में एक-एक पौधा जरूर लगायें।