➡मेवात से 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – हरियाणा के जिले फरीदाबाद में जनवरी और फरवरी महीने में ताबड़तोड़ बाइक चोरी की वारदात तो को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को क्राइम ब्रांच बड़खल और सेंट्रल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि सभी आरोपियों को मेवात से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों में आरिफ मुस्तफा ,बबलू ,संदीप ,दिनेश व सोनू है उन्होंने बताया की इस ग्रुप के कुल 8 सदस्य हैं जिनमें एक कबाड़ी व एक अन्य आरोपी को भी अभी गिरफ्तार किया जाना है। एसीपी अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह मेवात से फरीदाबाद में चोरी करने के लिए आते थे और ज्यादातर स्प्लेंडर बाइकों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपी जिस दिन बाइक को चोरी करते थे उसी दिन बाइक को मेवात पहुंचा दिया जाता था। जहां पर बाइकों की कटाई कर दी जाती थी। जिनके अलग-अलग पार्ट्स को अलग-अलग इलाकों में बेचा जाता था।
अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, हथौड़े 17 बैटरी, इंजन, चेचिस व भारी मात्रा में कटी हुई मोटरसाइकिलों का सामान बरामद किया गया है। एसीपी अमन यादव ने बताया कि फरीदाबाद में लगातार बाइक चोरियों की वारदात बढ़ रही थी जिसके मद्देनजर सेंट्रल थाना पुलिस टीम और बड़खल क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।