हिन्दुस्तान तहलका / प्रशान्त
घरौंडा – भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा नेशनल यूथ कंपलेक्स गदपुरी हरियाणा में पांच दिवसीय आयोजित विश्व चिंतन दिवस के मौके पर भारत के 21 जिलों के 10 से 25 वर्ष के 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें करनाल जिले की 6 छात्रों (बुलबुल)को गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड कब बुलबुल क्षेत्र का उच्च पुरस्कार है। करनाल जिले की तरफ से भाग लेने वाली डीओसी शीला देवी, फ्लॉक लीडर पूनम शर्मा और छह बुलबुल लड़कियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। तारा स्टोरी नाटक में प्रथम, प्रदर्शनी में प्रथम,स्टोरी टेलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में सात अवार्ड सहित ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी भी हरियाणा के नाम रही। इस मौके पर भारत स्काउट गाइड संस्था के राष्ट्रीय निदेशक डॉ राजकुमार कौशिक,राष्ट्रीय उपनिदेशक सुरेखा श्रीवास्तव, निदेशक शिवांगी सक्सेना सहित 18 प्रशिक्षक व यूनिट लीडर मौजूद रहे। एनवाईसी गदपुरी हरियाणा में स्काउट के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉक्टर के के खंडेलवाल (सेवानिवृत्त आईएएस)ने फ्लॉक लीडर और बुलबुल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। करनाल वापिस पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल ने डीओसी शीला देवी, फ्लॉक लीडर पूनम शर्मा व बच्चों को अवॉर्ड मिलने पर प्रशंसा की व बधाई दी।