हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
हथीन । लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 10-फरीदाबाद लोकसभा के लिए सामान्य ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को हथीन विधानसभा के गांव मंढनाका और मंडकोला के राजकीय स्कूलों में बनाए गए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद गांव के मौजिज लोगों से शांतिप्रिय मतदान करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर वोटिंग के दिन 25 मई को बिजली-पानी की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिन बूथों के बाहर बरामदा नहीं हैं, वहां टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इससे पहले उन्होंने हथीन के लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हथीन विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी ली और की गई तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सुरेश भडाना, तहसीलदार रवि कुमार, नायब तहसीलदार नेहा यादव और नायब तहसीलदार श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।