⇒ बोले- हरियाणा मंत्री मंडल विस्तार में उनका हस्तक्षेप नहीं
हिंदुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम – हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Gurugram) में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह (BJP candidate Rao Inderjit Singh) ने सोमवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली। केंद्रीय मंत्री (central minister) ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह प्रचार में जी जान से जुट जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) पूरे देश के साथ दक्षिण हरियाणा में भी अनेक विकास परियोजनाएं दी हैं।
राव इंद्रजीत सिंह ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी देश में एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीतेगी और इस बार अपने सहयोगी राजनीति संगठनों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटों पर परचम फहराने की तैयारी है। राव इंद्रजीत ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर बीजेपी आला कमान का आभार जताया।
उन्होंने दावा किया है कि इस सीट पर उनकी भारी मतों से जीत भी होगी। हरियाणा सरकार में मंत्री मंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में उनसे कोई भी बातचीत नहीं हुई है। हरियाणा के मंत्री मंडल विस्तार में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है।बता दे की भाजपा ने एक बार फिर तीसरी बार गुरुग्राम से लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को चुना है।