Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामHaryana News: गुरुग्राम में लड्डू गोपाल खुद ही झूल रहे झूला, चमत्कार...

Haryana News: गुरुग्राम में लड्डू गोपाल खुद ही झूल रहे झूला, चमत्कार देखने के लिए लोगों का लगा तांता

13 साल पहले मुरादाबाद से लाए थे लड्डू गोपाल की मूर्ति

हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा

गुरुग्राम -यह चमत्कार है या फिर कुछ और ये तो नहीं पता, लेकिन इतना जरुर है कि कुछ अलग जरुर है। दरअसल गुरुग्राम के मनीष टंडन परिवार के घर में चमत्कार देखने को मिला है। झूले में विराजमान लड्डू गोपाल का झूला अपने आप झूल रहा है। मनीष टंडन के घर इस नजारे को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। घर के अंदर एक मंदिर बना हुआ है। जिसमें लड्डू गोपाल झूले में झूल रहे हैं।

एस्सल टॉवर के एमरल्ड कोर्ट डी-301 निवासी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालिक मनीष टंडन ने बताया कि 13 साल पहले इस मूर्ति को मुरादाबाद से अपनी माताश्री बाला टंडन के घर से लेकर आये थे। तब से लड्डू गोपाल उनके परिवार का हिस्सा हैं और वह सिर्फ जन्माष्टमी पर ही झूला झुलाते हैं, लेकिन 27 फरवरी की शाम सात बजे अचानक उनकी नजर लड्डू गोपाल के झूले पर पड़ी। तो लड्डू गोपाल का झूला अपने आप ही चलने लगा। पहले तो उन्होंने इसकी वजह कोई साइंटिफिक लगी और हाथ से रोकने पर झूला रुक गया, लेकिन हाथ हटाते ही फिर झूला फिर चलने लगा तो इस चमत्कार को वह रात ढाई बजे तक देखते रहे और पूजा अर्चना करते रहे। हमने उनका स्थान को बदल दिया। लेकिन फिर से लड्डू गोपाल का झूला अपने आप चलने लगा।

उसके बाद मैने अपने परिवार को बताया। दो दिन तक हम लगातार ऐसा ही होते देखता रहे फिर आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी। फिर क्या जिसको भी इसके बारे में पता चला वो हमारे घर पर दर्शन के लिए आने लगा। फिर यह बात पूरे शहर में फैली तो अब लोग यह नजारा देखने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम इसको चमत्कार ही मान रहे हैं, हमारे घर साक्षात भगवान की कृपा हुई है।

जो लड्डू गोपाल का झूला अपने आप चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस चमत्कार के बारे में पता चला। जिसके बाद वह तुरंत इस चमत्कार को देखने मनीष टंडन के फ्लैट पर पहुंचे और देर तक मंत्रमुग्ध होकर वासुदेव कृष्ण के इस चमत्कार को देखते ही रहे। आज भी श्रीकृष्ण अपने झूले पर झूल रहे हैं।यह तो भगवान का चमत्कार है, अब मुरली वाले ही जाने वह क्या संकेत दे रहे हैं, वो तो वही जाने।

नीति के अनुसार, यदि आप लड्डू गोपाल के विग्रह को ध्यान से देखेंगे तो आपको लगेगा कि वह आपको देख कर मुस्कुरा रहे हैं, वहीं अन्य श्रद्धालु भी इस चमत्कार के बारे में सुनकर अपने बच्चो के साथ यहां लड्डू गोपाल के दर्शन करने के लिए मनीष टंडन के आवास पर पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »