हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – 8 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवभक्तों में उमंग भरने लगा है। शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने अपने गांव गांव में जलाभिषेक करने की तैयारी में जुटे है। कुछ शिवभक्त डाक कांवड़ लाने की तैयारी में भी है। गांव सीहा के शिवभक्त भक्त महेंद्र सिंह चौहान, महेश भारद्वाज और कृष्ण यादव हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल चलते हुए अपने गांव के लिए रवाना हो चुके है।
इस महाशिवरात्रि पर्व पर लाना कांवड़ लाना वैसे भी कठिन है क्योंकि इस पर्व पर शिविर वग़ैरा नही लगते और शिवभक्तों को कई सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। हर शिवरात्रि पर्व पर कांवड़ लाने वाले भक्त महेंद्र सिंह चौहान, महेश भारद्वाज और कृष्ण यादव ने शिव भोले की कृपा से यह कांवड़ लाने में उन्हें कोई परेशानी नही आ रही है और बड़ी उमंगता के साथ शिव भोले के जयकारों के साथ अपने गंतव्य की ओर चल रहे है।