-तेज रफ्तार में आई एसयूवी कार इनोवा में घुसी
हिंदुस्तान तहलका / ब्यूरो
रेवाड़ी ।हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार की देर रात इनोवा कार को एसयूवी ने टक्कर मार दी। हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को रेवाड़ी और गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है। हादसा दिल्ली रोड पर मसानी गांव के पास हुआ। इनोवा सवार महिलाएं खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रही थीं। रास्ते में उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। उसी दौरान तेज रफ्तार में आई दूसरी कार इनोवा में घुस गई।
मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी रंजना कपूर (39), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40), हिमाचल के रहने वाला ड्राइवर विजय (40) और रेवाड़ी के खरखड़ा गांव निवासी सुनील (24) के रूप में हुई है। घायलों में रेवाड़ी के खरखड़ा गांव निवासी रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), मिलन (28), बरखा (50) और गाजियाबाद की रहने वाली रजनी (46) शामिल हैं।
मसानी के पास गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था
गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसाइटी में रहनी वाली मृतका शिखा के पति प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी महिलाएं आपस में सहेली थीं नौ मार्च को शिखा, पूनम, नीलम, रजनी और रंजना किराए पर गाड़ी लेकर खाटू श्याम दर्शन करने के लिए गए थे। इनकी गाड़ी का ड्राइवर विजय कुमार था। रविवार रात को सभी को वापस लौटना था। उसकी पत्नी शिखा से बात भी हुई थी। मसानी के पास गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया।
ड्राइवर विजय टायर चेंज कर रहा था। सभी महिलाएं गाड़ी से बाहर निकलकर सड़क किनारे खड़ी थीं। तभी रेवाड़ी से धारूहेड़ा जा रही कार ने टक्कर मार दी। महिला गाड़ी से बाहर निकलकर सड़क किनारे खड़ी हुई थी। हादसे में पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसयूवी कार में सवार रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी मिलन, सोनू, अजय, सुनील व रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां खरखड़ा निवासी सुनील ने भी दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को गंभीर हालत में रेवाड़ी और गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में ले जाया गया। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए।