हिंदुस्तान तहलका /अनीश कौशिक
पानीपत। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नई अनाज मंडी में रविवार को निर्धारित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को 6 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें एक सेक्टर में एक हजार से ज्यादा व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी। पार्किंग के लिए मंच के दूसरी तरफ जगह निर्धारित की जाएगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए अलग से मंच स्थापित किया जाएगा। मंच पर एलईडी की विशेष व्यवस्था होगी।
उपायुक्त ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग की जाएगी। चार एसी टावर लगाए जाएंगे। रैली में पहुंचने वालों के लिए कूलरों की विशेष व्यवस्था की जाएगी। हेलीपैड पर व मंच के साथ वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शेड के आसपास सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि किसी भी तरह की घटना ना घटे इसको लेकर शेड की छत को चादर से कवर किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्य मंच पर 20 के करीब वीआईपी के बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम स्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियों व एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में पहुंचने वालों के लिए पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर उपायुक्त के साथ एडीसी डॉ. पंकज, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, सीएमओ जयंत आहुजा के अलावा बीडपीओ सुरेन्द्र, विवेक, नितिन यादव व जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा आदि मौजूद रहे।
Haryana News: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
RELATED ARTICLES