हिंदुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू। हरियाणा सरकार द्वारा श्रमिकों की बेटियों के लिए मुफ्त स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। श्रमिकों की बेटियों गत सोमवार को शहर के पटौदी रोड पर स्थित भवन एवं सन्निर्माण कामगार संघ हरियाणा रजि० 2103 द्वारा बेटियों को 14 स्कूटी वितरित की गई। यह जानकारी यूनियन गुरुग्राम जिला अध्यक्ष जतिन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशों के तहत अब श्रमिकों की बेटियों को श्रम और कल्याण विभाग की तरफ से ई-स्कूटियां दी जा रही है। ये ई-स्कूटियां मुख्यमंत्री की तरफ से श्रमिकों के कल्याण के लिए जारी की योजना के तहत वितरित की जा रही है। इस योजना के तहत विभाग की तरफ से अब तक नगर में दो दर्जन से अधिक ई-स्कूटियां दी जा चुकी हैं। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सितंबर महीने में ही की थी। बता दें कि इस योजना के तहत स्कूटी केवल उसी छात्रा को दी जाएगी, जिनके माता-पिता श्रमिक हैं और उनका पंजीकरण श्रम और कल्याण विभाग में हो चुका है। इसके तहत छात्रा की दाखिला कॉलेज में होना जरूरी है। बता दें कि इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को जो कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही है उन्हें ही सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत हरियाणा पंजीकृत लेबर डिपार्टमेंट में काम करने वाले श्रमिक परिवार की सभी बेटियां आवेदन कर सकती है। इस मौके पर जयप्रकाश मास्टर, नरेश, ब्लॉक समिति सदस्य जगदीश, पवन व सोनू मौजूद रहे।