Thursday, September 5, 2024
No menu items!
spot_img
HomeराजनीतिHaryana News: लोकसभा चुनाव व्यवस्था परिवर्तन का सबसे बड़ा मौका : किरण...

Haryana News: लोकसभा चुनाव व्यवस्था परिवर्तन का सबसे बड़ा मौका : किरण चौधरी

⇒ पूर्व मंत्री का जनता को आह्वान, व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को लड़ना होगा मजबूती के साथ

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव व्यवस्था परिवर्तन का सबसे बड़ा मौका है। सभी को एकजुट होकर व्यवस्था परिवर्तन करने की लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा। कांग्रेस और आप के साथ चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के साथ जनता को भी एकजुटता दिखाते हुए भाजपा (BJP) को उखाड़ फेंकने में सहयोग देना होगा। वहीं तोशाम विधायक राजस्थान को पानी देने के समझौते का स्वागत करने वाले कृषि मंत्री जेपी दलाल पर निशाना साधने से नहीं चूकी।

पूर्व मंत्री ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान के तहत तोशाम क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। किरण चौधरी ने दरियापुर, ढाणी दरियापुर, चनाना, ढाणी मीरान, मीरान, सिढ़ाण, भेरां, जैनावास, देवावास, ईशरवाल, रोढा, हसाण, साल्हेवाला, बुसान, कतवार, ढाणी कतवार, ढाणी कतवार व मंढ़ाण का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।

महंगाई से आम आदमी त्रस्त है तो बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के नाम पर युवाओं का शोषण किया जा रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि ग्रुप-डी की नौकरी के लिए लाखों युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में कितनी सजग है। आम आदमी नहीं है प्रदेश में महफूज
किरण चौधरी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की हत्या की जा रही है। लूट, डकैती और स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

आज प्रदेश में कोई भी व्यक्ति अपने आप को महफूज नहीं मान रहा है। व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है तो महिलाओं व बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदेश में भी दिया था 75 पार का नारा, जनता ने सिखाया सबक
भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे पर पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में भाजपा ने 75 पार का नारा दिया था। जनता से 75 पार का नारा देने वालों को सबक सिखाया। अब  जनता 400 पार का नारा देने वालों को सबक सिखाने के मूड़ हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान जल्द होगा।

राजस्थान की बजाय दक्षिणी हरियाणा में बिछाई जाए पाइप लाइन

पूर्व मंत्री किरण चौधरी राजस्थान को पानी देने के फैसले का खुलकर विरोध कर रही हैं। उनके इस विरोध को जनसमर्थन भी मिल रहा है। खासकर कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा राजस्थान को पानी देने के समझौते का स्वागत करने और पाइप लाइन दबाकर दक्षिणी हरियाणा की प्यास बुझाने के दावे पर भी किरण चौधरी निशाना साध रही हैं।

उनका कहना है कि कुछ लोग पाइप लाइन के जरिये पानी देने का दावा कर रहे हैं, जब राजस्थान के लिए पाइपलाइन बिछाई जा सकती है, तो दक्षिणी हरियाणा के खेतों में सिंचाई के लिए पाइप लाइन क्यों नहीं बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भिवानी, महेंद्रगढ़, हिसार, दादरी व गुरुग्राम डार्कजोन में हैं, सरकार को इन जिलों में जलापूर्ति की योजना बनाई चाहिए। जिस राजस्थान को सरकार पानी देने के लिए समझौता कर रही है, उसे हमेशा हरियाणा को पानी देने का विरोध किया है। हरियाणा में आने वाले पानी को डैम बनाकर रोका गया है।

यह रहे उपस्थित

इस मौके पर हरिसिंह सांगवान, वाइस चेयरमैन सुनील भारीवाश, कुलदीप मनसरवाश, सुखबीर पंघाल, अशोक सिंगला,  पूर्व जिला पार्षद भोलू, प्रवीन दहिया, संजय बिडीसी खानक, कोमल रानी, पूर्व जिला पार्षद रेणू बाला, जेपी ठेकेदार पटौदी, रमेश पंघाल, मन्दीप काटिया, सुनील डाडम, वजीर डाडम, सुभाष गोलागढ़, ओमपाल पंघाल, अजय पंघाल, रोबीन पंघाल, संदिप सरल, कृष्ण ख्यालिया, विकास संडवा, राहुल संडवा, सिंटू ढाणीमाउ, अमित बापोड़ा,मुकेश गोड ,जयवीर कोशिक, रामुतार संडवा, प्रवीण संडवा, जगदीप पटौदी, संदीप पटौदी, अक्षय भारीवाश, बलबीर बजीणा ,सतीश बजीणा,पवन जागङा संडवा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »