हिन्दुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंड़ा – गोवा में आयोजित छठी हैंडबॉल मास्टर गेम्स में भारत के विभिन्न राज्यों से आई महिला खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की। जिसमें 30 प्लस में हरियाणा पुलिस की महिला खिलाड़ियों ने अच्छा दमखम दिखाते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता है। हैंडबॉल की महिला कोच सुनीता कुमारी में जानकारी देते हुए बताया कि गत आठ से 13 फरवरी तक आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला केरल और हरियाणा की खिलाड़ियों के बीच हुआ जिसमें केरल ने गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने बताया कि सेमीफाइनल में हरियाणा की लड़कियों ने कर्नाटक को 17 -2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल मुकाबले में हरियाणा की लड़कियां केरल की टीम से 13-12 से पिछड़ गई। जीत के बाद हरियाणा टीम को सिल्वर मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। गत दिनों अंबाला में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश गृहमंत्री अनिल विज ने हैंडबॉल खिलाड़ी नेहा व आरती को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।