⇒ पुलिस ने लोगों की मदद से पाया आग पर काबू
हिंदुस्तान तहलका / तन्नू कंठ
मथुरा – थाना जैत के नजदीक हाइवे पर दिल्ली से धौलपुर जाते समय एक कार में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। कार सवारों ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। समय रहते जैत पुलिस ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया। कार सवार आदित्य निवासी संगम विहार दिल्ली ने बताया कि वह अपने भाई और बहन के साथ दिल्ली से धौलपुर जा रहा था।
थाना जैंत क्षेत्र में हाईवे पर पहले गाड़ी के ब्रेक फेल हुए, उसने गाड़ी साइड में रोक कर बोनट खोलकर चैक किया तो शॉर्ट सर्किट होने के चलते कार ने आग पकड़ ली। कार में बैठे भाई बहन को जल्दी बाहर निकलने को कहा। कार से धुआं उठता देख स्थानी लोग मौके पर पहुँच गए। लोगों ने जैत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया। कार का इंजन वाला कुछ हिस्सा ही जला उससे पहले आग को बुझा दिया गया।