हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना में न अपराध रहेगा न अपराधी। जिंसके खात्मे के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सजग व मुस्तैद है। तथा बाजारों में घूम कर अपनी पैनी नजरें गढ़ायें हुए हैं। यह कहना है सोहना पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर सिंह का। जो अपनी टीम को लेकर कस्बे के बाजारों में गश्त करके दुकानदारों का हालचाल पूंछकर उनसे संवाद कर रहे थे।
सोहना कस्बे से अपराध व अपराधियों को खत्म करने के लिए शहर चौकी पुलिस ने बीड़ा उठा लिया है। जिन्होंने छेड़खानी की वारदातों को पूर्ण रूप से समाप्त कर डाला है। पुलिस के जवान स्कूली छुट्टी के समय स्कूल व कॉलेज के मुख्य द्वारों पर समय से पूर्व ही खड़े हो जाते हैं ताकि कोई मनचला न फटक सके। इसके अलावा कई बार तो पुलिस जवान लड़कियों को उनके घरों तक भी छोड़ कर आते हैं।
पुलिस की उक्त कार्य प्रणाली से अभिभावक काफी खुश हैं। वहीं पुलिस ने बाजारों पर भी अपनी पैनी नजरें गड़ा दी हैं ताकि कोई चोरी व अप्रिय वारदात घटित न हो। पुलिस के जवान पैदल व राइडर पर सुबह से लेकर रात्रि तक पैदल गस्त करते हैं। तथा दुकानदारों से संवाद करके उनकी परेशानियों का हल करने में लगे हैं। सोमवार को भी पुलिस के जवानों ने चौकी इंचार्ज राजबीर सिंह के नेतृत्व में बाजारों के दौरा किया तथा सभी रास्तों के निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों से भी संवाद किये।