Thursday, July 25, 2024
No menu items!
spot_img
HomeखेलHaryana News: स्व. श्री गुरु बाबा ज्ञानी राम पहलवान की याद में...

Haryana News: स्व. श्री गुरु बाबा ज्ञानी राम पहलवान की याद में हुआ विशाल दंगल

हिंदुस्तान तहलका /अनीश कौशिक

समालखा – हरियाणा की पहचान ही किसान जवान और पहलवान से है कुश्ती हरियाणवी की पहली पसंद है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के पहलवानों ने खूब परचम लहराए है। कुश्ती में पहलवानों ने देश और प्रदेश का खूब नाम रोशन किया है।

उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी नेता संजय छौक्कर (BJP state executive leader Sanjay Chhaukkar) ने गांव पट्टीकल्याणा में बाबा चुहड़ सिंह खेल स्टेडियम द्वारा स्व. श्री गुरु बाबा ज्ञानी राम पहलवान की याद में आयोजित विशाल दंगल में पहलवानों को प्रोत्साहित करते हुए कही।

इससे पूर्व संजय छौक्कर ने बतौर मुख्यतिथि दंगल में शिरकत की। आयोजनकर्ताओं ने मुख्यातिथि संजय छौक्कर का फूलमालाओं से पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। सजंय छौक्कर ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मोका मिलता है। वही खेल प्रतियोगिताओ से बच्चों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता आदि सद्गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ जीतना आवश्यक नहीं है आवश्यक है। प्रतिभाग करना। खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों में खेल के प्रति खेल भावना विकसित करने के साथ-साथ उनमें शारीरिक और मानसिक विकास को मजबूती प्रदान करती है।

नियमित व्यायाम, पीटी और खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों को निरोग बनाने में सहायक होती है दंगल में पहुंचने पर खेल कमेटी द्वारा संजय छौक्कर का फूल मालाओं और समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया संजय छौक्कर ने दंगल कमेटी का आभार व्यक्त किया और कमेटी को 21 हजार रूपए की राशि भेंट की इस अवसर पर मांगे राम प्रधान खेल समिति,विकास पहलवान,शक्ति पहलवान, विनोद पहलवान,अनिल पहलवान, सोनू छौककर,पूर्व मेंबर गंगा राम पांचाल, मनोज पहलवान, रोकी पहलवान दिल्ली पुलिस,बिश्म्बर पहलवान व अन्य ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद रहे

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »