हिंदुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम – स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करवाने और पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन सेवक क्रांति पार्टी (Jan Sevak Kranti Party) की राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं वार्ड नंबर 32 से प्रत्याशी स्वाति ग्रोवर ने अपने वार्ड में कृष्णा कॉलोनी क्षेत्र में पार्टी कार्यालय खोला गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अलघ ने शिरकत की। स्वाति ग्रोवर के साथ स्थानीय नागरिकों एवं जन सेवक क्रांति पार्टी (Jan Sevak Kranti Party) के सभी कार्यकर्ताओं ने अंकित अलघ का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वही अंकित अलघ ने रिबन काटकर व बाबा श्याम की आरती कर कार्यालय का उद्धघाटन किया।
स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करते हुए अंकित अलघ ने कहा कि कृष्णा कॉलोनी में इस कार्यालय का शुभारम्भ इसीलिए किया गया है ताकि यहां लोगों के बीच रहकर सेवा की जा सके। स्वाति ग्रोवर यहां के लोगों की समस्या समय-समय पर उठाती रहती है उसका समाधान भी करवाती है। उद्घाटन के साथ ही इस कार्यालय के माध्यम से दर्जनों लोगों ने जन सेवक क्रांति पार्टी का दामन थामा।