हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – जीबी एन विद्यालय (GB N SCHOOL) में नन्हें- मुन्ने छात्रों के लिए ग्रेजुएशन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रेरणा स्त्रोत अनीता सूद और प्रतिष्ठित प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूजा गुप्ता, सुब्रता डे, डॉक्टर श्वेता भी उपस्थित थे।
विद्यालय की पूर्व छात्रा रोशनी ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान प्ले ग्रुप से पहली कक्षा में प्रवेश कर रहे नन्हें- मुन्ने छात्रों का ग्रेजुएशन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंग- बिरंगी पोशाकों में सांबा, साल्सा, जिप्सी, किमोनो जैसे विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय के हैप्पीनेस पार्टनर ‘खुशी एक अहसास’ संस्था के बच्चों ने भी अपना नृत्य प्रस्तुत कर समारोह की गरिमा बढ़ाई। अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय की निदेशिका तथा प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने और उन्हें जिंदगी के अगले पड़ाव में कदम रखने का अहसास करवाने के लिए आयोजित की गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियों को छूने में मदद करता है।